Uttarkashi Tunnel Rescue News: उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा के टनल में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत भरी खबर दी है. उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि लगभग 52 मीटर का काम  हो चुका है. उम्मीद है कि 57 मीटर के आसपास सफलता मिलेगी. मेरे सामने 1 मीटर पाइप अंदर डाला गया था, अगर 2 मीटर और अंदर डाला जाए तो लगभग 54 मीटर अंदर हो जाएगा. उसके बाद, एक और पाइप का उपयोग किया जाएगा. पहले ड्रिलिंग के दौरान स्टील गर्डर पाए गए थे. यह अब कम हो गया है. अभी हमें कंक्रीट ज्यादा मिल रही है, इसे कटर से काटा जा रहा है.'


सीएम ने कहा कि 'सभी इंजीनियर, विशेषज्ञ और अन्य लोग पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. अभी तक पाइप 52 मीटर अंदर तक चला गया है. जिस तरह से काम चल रहा है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई सफलता मिलेगी'' जैसे ही पाइप अंदर जाएगा, श्रमिकों को बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी लोग ठीक हैं."


सीएम ने एक्स पर लिखी ये बात
इस बाबत सीएम धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी जानकारी दी. सीएम ने लिखा- आज प्रातः सिलक्यारा पहुंचकर टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया. श्रमिकों को बाहर निकालने हेतु 52 मीटर तक पाइप पुश किया जा चुका है, अब हम लक्ष्य से केवल 5 मीटर दूर हैं.



सीएम ने लिखा- इस दौरान टनल में फंसे श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को श्रमिक भाइयों से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए. सभी श्रमिक स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं. केंद्रीय एजेंसियों, सेना, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन की टीमें अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप शीघ्र ही श्रमिक बंधु हमारे साथ होंगे.


उन्होंने कहा कि बाबा बौख नाग जी से सभी श्रमिक भाइयों के सकुशल बाहर निकालने हेतु संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की शीघ्र सफलता की कामना करता हूं. 


Uttarakhand Tunnel Collapse: मैनुअल ड्रिलिंग की पहली तस्वीरें आई सामने, जानें- कहां तक पहुंचा काम, क्या है मौसम को लेकर अलर्ट



वहीं पहाड़ी की चोटी से 1.2 मीटर व्यास वाले पाइप के लिए 43 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है. बाकी काम पूरा होने में 40-50 घंटे और लग सकते हैं. पहाड़ी की चोटी से 8 मिमी व्यास वाले पाइप के लिए 78 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग भी पूरी हो गई है. पाइपलाइन में मामूली समस्या होने के कारण आगे की ड्रिलिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है. सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग सुचारू रूप से चल रही है.