Uttarakhand News: उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव एक अहम मुद्दा है. जैसे ही विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं तो सियासी दल इस मुद्दे को लेकर भी सक्रिय होते दिख रहे हैं. कांग्रेस ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को जहां चुनाव कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ने देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास रखा. वहीं अब 21 नवंबर से पूरे प्रदेश में कांग्रेस मौन उपवास रखकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जतायेगी.
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप
दरअसल पिछले 2 सालों से उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार चुनाव नहीं करा पाई. हालांकि इस वक्त मौजूदा परिस्थितियों कुछ और है क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण सामान्य है और 2 महीने बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि सरकार जानबूझकर छात्र संघ चुनाव नहीं कराना चाहती है. कांग्रेस ने बीजेपी पर छात्रों के अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है.
हरीश रावत ने रखा मौन व्रत
वहीं अगर लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के आधार पर देखा जाए तो जो छात्र पिछले 2 सालों से चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं वो अपनी निर्धारित उम्र सीमा को पार कर चुके हैं. गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव के लिए 25 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गई है. वहीं छात्रों का ये भी कहना है कि जो छात्र चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं या तो वो कॉलेज पास आउट कर चुके हैं या फिर उनकी उम्र निकल चुकी है. इसी बात को आधार बनाकर कांग्रेस ने छात्रों को अपना समर्थन दिया है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने मौन उपवास रखा. अब 21 नवंबर को पूरे प्रदेश में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस ने मौन उपवास रखकर सरकार को घेरने की तैयारी कर दी है.
छात्रों के अधिकारों का किया जा रहा है हनन
छात्र संघ चुनाव ना कराए जाने को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये छात्रों के अधिकारों का हनन है. कांग्रेस की मांग है कि पूरे प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाएं. कांग्रेस जानती है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो अगर छात्रों के साथ खड़े होते हैं तो इसका फायदा चुनाव में मिलना तय है. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एनएसयूआई और युवा कांग्रेस को प्रदेश में 21 नवंबर को गांधी प्रतिमा के सामने दो-दो घंटे का मौन उपवास रखने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें-
UP News: मुजफ्फरनगर में बेखौफ हुए बदमाश, नेशनल हाईवे 58 पर 24 घंटे में दो लोगों की हत्या