Uttarakhand Weather Update: एक बार फिर से उत्तराखंड मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है लगातार हो रही बारिश प्रदेश के लिए आफत बनती जा रही है. वहीं प्रशासन की ओर से अलर्ट वाले जिलों में अधिकारियों को फोन ऑन रखने का भी निर्देश दिया गया है.
बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं. लोगों से सतर्क रहने और नदी नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है.उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जिलों में बारिश के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और कई गांवों में पानी भर गया है.
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही, नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की संभावना भी है.उत्तराखंड सरकार ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट पर हैं, उत्तराखंड के मे लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों मे आपदा जैसे हालात पैदा कर दिए है.
उत्तराखंड में बारिश को लेकर जारी हुए अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क हो गया है. इस वक्त प्रदेश में कई जगह राहत बचाव कार्य जारी है. आगर तेज बारिश होती है तो राहत बचाव कार्य कुछ समय के लिए रोका जा सकता है. फिलहाल बारिश की चेतावनी जारी करते वक्त मौसम विभाग ने प्रदेश में यात्रा करने वालों को सावधान रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: ड्राइवर के पास लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं, गाड़ी पर पहले से 104 चालान, अब हुई सीज