उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक PCS और 11 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. शासन ने 11 IAS और एक PCS अधिकारी का तबादला किया है. धीरज सिंह गबराल को नैनीताल का डीएम बनाया गया है.
![उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक PCS और 11 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला Uttarakhand 11 IAS and one PCS officer transferred ann उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक PCS और 11 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/08215530/ravat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 11 IAS और एक PCS अधिकारी का तबादला किया है. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालय शिक्षा महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार से हटाया गया है. नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल का भी तबादला हुआ है. धीरज सिंह गबराल को डीएम पौड़ी से हटाकर नैनीताल का डीएम बनाया गया है. पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को पौड़ी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
इनका हुआ तबादला अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया का भी तबादला हुआ है. जिलाधिकारी चंपावत सुरेंद्र सिंह नारायण को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है. हरिद्वार जिले के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर को चंपावत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. आनंद स्वरूप को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है.
पीसीएस अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी इनके साथ ही सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ से मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है. अनुराधा पाल को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ का जिम्मा दिया गया है. पीसीएस अधिकारी देवकृष्ण तिवारी को भी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
ये भी पढ़ें:
महिला दिवस पर 13 फरवरी को सपा करेगी 'महिला घेरा' आंदोलन, अखिलेश यादव ने की ये अपील
Chamoli Glacier Burst: एबीपी न्यूज से बोले सीएम रावत- 200 से ज्यादा लोग लापता, 11 शव बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)