देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 11 IAS और एक PCS अधिकारी का तबादला किया है. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालय शिक्षा महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार से हटाया गया है. नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल का भी तबादला हुआ है. धीरज सिंह गबराल को डीएम पौड़ी से हटाकर नैनीताल का डीएम बनाया गया है. पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को पौड़ी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
इनका हुआ तबादला
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया का भी तबादला हुआ है. जिलाधिकारी चंपावत सुरेंद्र सिंह नारायण को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है. हरिद्वार जिले के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर को चंपावत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. आनंद स्वरूप को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है.
पीसीएस अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी
इनके साथ ही सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ से मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है. अनुराधा पाल को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ का जिम्मा दिया गया है. पीसीएस अधिकारी देवकृष्ण तिवारी को भी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
ये भी पढ़ें: