Uttarakhand PPS Officers Promotion News: उत्तराखंड शासन ने पुलिस अधिकारियों को एक सौगात दी है, 12 पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इसमें से तीन अधिकारियों का पुलिस उपाध्यक्ष से अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर प्रमोशन हुआ है. वहीं बाकी अधिकारियों का ग्रेड पे बढ़ाया गया है, प्रमोशन के बाद के अधिकारियों को तैनाती भी दे दी गई है जिसका आदेश जारी किया गया है.


उत्तराखंड में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे अधिकारियों को बड़ी सौगात मिली है. बताया जा रहा है कि जिन अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है उनमें से तीन उपाधीक्षक भी शामिल हैं, जिनमें अब अपर पुलिस से अधीक्षक की श्रेणी 2 के पद पर पदोन्नति दी गई है जिसकी आदेश जारी किए गए हैं. रेनू लोन, उत्तम सिंह नेगी और स्वप्न किशोर सिंह का ग्रेड पे बढ़ाया गया है. यह तीनों ही अब अपर पुलिस अधीक्षक की श्रेणी दो से श्रेणी एक के लिए पदोन्नति किए गए हैं. इसके साथ ही पंकज गैरोला मनोज ठाकुर और वीर सिंह को भी प्रमोशन मिला है. इनकी तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं.


काफी लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों को उत्तराखंड शासन ने प्रमोशन का तोहफा दिया है. उत्तराखंड शासन ने 12 पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है. जिनमें अधिकारियों को एडिशनल एसपी के तौर पर प्रमोट किया गया है और प्रमोशन के बाद ही तीनों को तैनाती भी दे दी गई है. इन अधिकारियों के प्रमोशन के बाद कई इंस्पेक्टर प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. उनको भी अब प्रमोशन का लाभ मिलेगा, कई पुलिस क्षेत्र अधिकारियों के एडिशनल एसपी पद पर प्रमोट होने के बाद सीओ पद पर प्रमोट होने का इंतजार कर रहे इंस्पेक्टरों को भी अब प्रमोशन मिलने की उम्मीद जगी है. जल्द ही पुलिस इंस्पेक्टरों को पुलिस क्षेत्राधिकारी पद पर प्रमोट किया जा सकता है.


UP News: उन्नाव में बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, ऐसे देते थे घटना को अंजाम