Uttarakhand News: 90 साल बाद पर्वतारोहियों ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 13 सदस्यीय दल सकुशल लौटा वापस
1932 के ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक स्मिथ के कामेट आरोहण अभियान के बाद अब 2022 में इन दो दर्रे को एक साथ पार करने वाला उत्तराखंड का यह पहला अभियान दल बन गया है.
गढ़वाल उच्च हिमालय के माणा घसतोली क्षेत्र में दूसरे सबसे दुरुह 5,835 मीटर की ऊंचाई पर स्थित "हिडन टू हेवन" भ्यूडार खाल, गुप्त खाल ट्रैक को खराब मौसम और बर्फबारी के बीच पूरा करके जोशीमठ क्रिस्टल एडवेंचर उत्तरकाशी और एडवेंचर ट्रैकिंग जोशीमठ का 13 सदस्यीय संयुक्त ट्रैकिंग अभियान दल सकुशल लौट आया है. वर्ष 1932 के ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक स्मिथ के कामेट आरोहण अभियान के बाद अब 2022 में इन दो दर्रे को एक साथ पार करने वाला उत्तराखंड का यह पहला अभियान दल बन गया है.
एक साथ दो दर्रे पार करने का अनूठा रिकॉर्ड
दल को चौथी बार इस हिडन पास को पार करने वाले अनुभवी पर्वतारोही और उत्तरकाशी क्रिस्टल एडवेंचर के विनोद सिंह की अगुवाई में वेस्ट बंगाल, असम, कर्नाटक, उत्तराखंड के पर्वतारोहियों के दल ने फूलों की घाटी, भ्युडार खाल, बान कुंड, गढ़ ग्राउंड, होकर गुप्त खाल पास पार कर 1932 के फ्रैंक स्मिथ के अभियान दल के बाद अब 2022 में इस रूट पर एक साथ दो दर्रे पार करने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है.
UP News: बाल-बाल बचे CM योगी, हेलिकॉप्टर से पक्षी टकराने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग
टीम लीडर ने साझा किया अपना अनुभव
अपना अनुभव साझा करते हुए टीम को लीड कर रहे विनोद सिंह बताते हैं कि, आखिरी दो दिनों में गुप्त खाल बेस में खराब मौसम के कारण बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही थी लिहाजा उनको तय समय से पहले दल को डाउन कराने की चुनौती मिली, जो उन्होंने बखूबी अपने पिछले 3 अभियानों में मिले अनुभव के चलते पूरा किया और सभी सदस्यों को गुप्त खाल पास पार कराकर बदरीनाथ सकुशल पहुंचाया.
दल को लोकल सपोर्ट देने वाली स्थानीय एडवेंचर ट्रैकिंग जोशीमठ कम्पनी के संतोष सिंह बताते हैं कि, वर्ष 2010 में उनकी कंपनी के सौजन्य से विनोद सिंह की ही अगुवाई में पहली बार गुप्त खाल पास किसी भारतीय अभियान दल ने पार किया था. आज ये चौथा अभियान है जो उनकी लोकल सपोर्टिंग में सफलता पूर्वक पूरा हुआ है. एडवेंचर एसोशिएसन जोशीमठ के अध्यक्ष विवेक पंवार ने उत्तरकाशी के क्रिस्टल एडवेंचर के पर्वतारोही विनोद सिंह सहित अभियान दल के सभी सदस्यों को दोनों दर्रे एक अभियान में पार करने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं.