Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने 14 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार (Tilu Rauteli Award) और 35 को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार से सम्मानित किया. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार समारोह का आयोजन देहरादून (Dehradun) के आईआरडीटी सभागार में किया था. कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और राजपुर विधायक खजान दास मौजूद रहे. पुरस्कार की राशि बैंक खातों में ऑनलाइन जारी की गई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीलू रौतेली पुरस्कार से किया सम्मानित
मुख्यमंत्री धामी ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दी. मीडिया से मुखातिब महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने घोषणा की कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य की वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार की धनराशि 20 हजार रुपये बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार की धनराशि 31 हज़ार को बढ़ाकर 51 हज़ार कर दिया गया है. मंत्री ने प्रदेशभर की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी बड़ी सौगात दी.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 1500 रुपए प्रति माह की वृद्धि
मंत्री रेखा आर्य ने ऐलान किया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 1500 रुपए प्रति माह का इजाफा किया गया है. स्त्री शक्ति के रूप में तीलू रौतेली सम्मान प्रदेश की महिलाओं को हर साल दिया जाता है. इस बार 14 महिलाओं को पुरस्कार के लिए चिह्नित किया गया था. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मानदेय राशि में बढ़ोतरी किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया. महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से उठाया गया कदम सराहनीय है. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वीरांगनाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.