Uttarakhand News: उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदा ने भारी तबाही मचाई है. राज्य में 1531 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें टिहरी जिले में सर्वाधिक 66 मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं. आपदा में कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है, जिसमें घरों के अलावा सड़कें, पुल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर भी प्रभावित हुए हैं. सरकार ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं.


टिहरी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां 66 मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में भी काफी नुकसान हुआ है. सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित किए हैं और उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है,आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सरकार ने एक टीम गठित की है, जो प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है. सरकार ने कहा है कि वह प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करेगी.


आपदा से डेढ़ हजार से अधिक मकान प्रभावित
बता दें कि आपदा में अब तक डेढ़ हजार से अधिक मकानों को नुकसान पहुंच चुका है, इसमें 85 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं. इसके अलावा राज्य में 100 से अधिक एनएच, बार्डर रोड से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग तक बंद हैं. राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जून के बाद से आपदा में राज्य में 1531 मकानों को नुकसान पहुंचा हैं. इसमें 1209 को मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा, जबकि 237 मकान ऐसे हैं, जिन्हें बहुत अधिक क्षति हुई. वहीं, 85 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए.


वहीं उत्तराखंड के टिहरी जिले में सर्वाधिक 66 मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं, इस आपदा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में 62 लोगों की आपदा से मृत्यु हुई, जबकि 30 लोग घायल हुए राज्य में अभी तक 114 मार्ग बंद हैं. इसमें एनएच, बार्डर रोड, राज्य मार्ग, जिला मार्ग से लेकर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं.


वहीं इसमें सबसे अधिक ग्रामीण मोटर मार्ग प्रभावित हैं. राज्य में 98 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. केदारनाथ में 31 जुलाई को आई आपदा में यूपी, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के 23 यात्री लापता हुए. अभी भी 20 लोग लापता है, जिनकी खोजबीन चल रही है. सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने एबीपी लाइव को बताया की लापता लोगों की खोजबीन चल रही है 23 लोग लापता थे जिनमे से 3 लोगो की बॉडी मिली थी. जबकि 20 लोगों को अभी खोजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Hardoi News: गौरव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के परिजनों ने चलाई थी गोली, दो गिरफ्तार