Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन (Ukraine) में उत्तराखंड (Uttarakhand) के तकरीबन अभी तक 188 नागरिक फंसे हुए हैं, जिनकी जानकारी 112 टोल फ्री नंबर पर शासन को मिली है. जिसकी लिस्ट बनाकर गृह विभाग के जरिये विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) को भेज दी गई है. इस प्रक्रिया के बाद, सभी नागरिकों के भारत आने की कवायद शुरू हो गई.
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने बताया कि, अभी तक 188 नागरिकों की जानकारी टोल फ्री नंबर 112 पर दी गई है. 188 नागरिकों में से 16 नागरिक दूसरी लोकेशन के लिए मूव कर गए हैं." उन्होंने इस संबंध में आगे बताया कि, "इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर शिकायतों को ट्रेस किया जा रहा है और यदि यूक्रेन में फंसे किसी अन्य नागरिक की जानकारी मिलती है तो, इसकी सूचना गृह मंत्रालय (Home Ministry) को भेजा जायेगी.
यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों का यह जिलेवार आंकड़ा
- देहरादून- 39
- हरिद्वार- 35
- टिहरी- 11
- पौड़ी- 19
- चमोली- 2
- उत्तरकाशी- 7
- रुद्रप्रयाग- 5
- नैनीताल- 24
- उधम सिंह नगर- 36
- अल्मोड़ा- 1
- चम्पावत- 4
- पिथौरागढ़- 2
- अन्य जगह- 3
यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 188 छात्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि उत्तराखंड के कुल 188 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जिनके लिए हम विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. वहीं हमारे अधिकारी भी छात्रों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम धामी ने छात्रों के माता-पिता को उनके बच्चों को सुरक्षित निकालने का आश्वासन भी दिया है.
यह भी पढ़ें: