Loudspeaker Issue: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई हैं, उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए अब तक 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए हैं. हाईकोर्ट (Highcourt) के आदेश के बाद प्रदेश भर के सभी 13 जिलों में अवैध तरीके से लगे लाउडस्पीकर को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है या फिर उनकी आवाज को तय मानकों के तहत धीमा किया जा रहा हैं.
लाउडस्पीकर हटाने की मुहिम
डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में एक जून से हाईकोर्ट के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सुनिश्चित किया जा रहा है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों से ज्यादा न हो, इसके साथ ही जहां पर अवैध तरीके से या बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगे हैं उन्हें हटाया जाए फिर चाहे वो किसी भी धार्मिक स्थल पर ही क्यों न लगे हों. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस का ये अभियान आगे भी इसी तरह चलता रहेगा.
196 धार्मिक स्थलों को नोटिस
वहीं दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में भी लाउडस्पीकर को लेकर सख्त कार्रवाई की गई. देहरादून में लगे धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर की आवाज नियंत्रित करने के लिए 196 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किए गए हैं कि वो आवाज को निंयत्रित कराने और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति ले लें. आदेश के मुताबिक उत्तराखंड में सभी धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर को हटाने और आवाज नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-