Uttarakhand IPS Transfer: उत्तराखंड में 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानें- किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?
Uttarakhand IPS Transfer: रचिता जुयाल को SSP अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं अमित श्रीवास्तव को ADC गवर्नर का पद दिया गया है. प्रदीप कुमार राय को सेनानायक 40 वाहिनी PAC में तैनात किया गया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में शासन ने शनिवार को 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस रचिता जुयाल (Rachita Juyal) को एसएसपी अल्मोड़ा (SSP Almora) की जिम्मेदारी दी है तो वहीं आईपीएस अमित श्रीवास्तव द्वितीय (Amit Shrivastava) को एडीसी गवर्नर (ADC Governer) का पद दिया गया है. इसी के साथ प्रदीप कुमार राय (Pradeep Kumar Rai) को सेनानायक 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार (Haridwar) में तैनात किया गया है. इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में बड़ा तबादला किया गया था और 18 पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी.
बता दें कि इससे पहले आईपीएस रचिता जुयाल एडीसी गर्वनर के पद पर तैनात थीं, अब तबादले के बाद इन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आईपीएस अमित श्रीवास्तव द्वितीय पुलिस एसपी के पद पर तैनात थे, जिन्हें एडीसी गर्वनर का पद दिया गया है. इसके अलावा आईपीएस प्रदीप कुमार राय इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अल्मोड़ा के पद पर तैनात थे, जिन्हें सेनानायक 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार में तैनात किया गया है.
जनवरी महीने में भी किए गए थे तबादले
इससे पहले उत्तराखंड में जनवरी महीने में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, जिसमें शासन ने 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था. साथ ही तीन पीसीएस अफसरों (PCS Officers) को शासन ने प्रमोशन करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी थी. आईपीएस एपी अंशुमन (IPS AP Anshuman) को एडीजी अभिसूचना और सुरक्षा तो विमला गुंज्याल को आईजी पीए एंड एम का पद दिया गया था. साथ ही रिधिम अग्रवाल (Ridhim Agrawal) को आईजी एसडीआरएफ, मुख्तार मोहसिन को आईजी, निदेशक यातायात, निलेश आनंद भरणे को आईजी कुमाऊं और अन्य लोगों को अलग-अलग पद की जिम्मेदारी दी गई थी.
यह भी पढ़ें:-