Uttarakhand: देहरादून में दिल्ली पुलिस की नंबर प्लेट वाली कार से 30 लाख जब्त, अब IT की टीम करेगी जांच
Dehradun News: मादक पदार्थ तस्करी और भारी मात्रा में संदिग्ध नकदी संबंधित परिवहन की रोकथाम का लगातार अभियान चल रहा है. इस बीच, कोतवाली नगर पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. चुनाव में धन बल के दुरुपयोग की आशंका पर सख्ती बरती जा रही है. इसी क्रम में देहरादून पुलिस को आज (बुधवार) बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली की कार से पुलिस ने 30 लाख बरामद किए हैं. पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है. एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों पर पूरे जिले में नजर रखी जा रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता
मादक पदार्थ तस्करी या भारी मात्रा में संदिग्ध नकदी संबंधित परिवहन की रोकथाम का लगातार अभियान चल रहा है. इस बीच, आज कोतवाली नगर पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली. मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में नकदी को पांच लोग लेकर जा रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने संदिग्ध कार को रोका. चेकिंग के दौरान 30 लाख नकद कार से बरामद हुए. पूछताछ के क्रम में कार सवार लोग नकदी का स्रोत और ले जाने का उद्देश्य नहीं बता सके.
Uttarakhand | Dehradun Police recovered Rs 30 lakhs from a car with Delhi Police number plate. The recovered money was confiscated and the Income Tax Department was informed. In view of the upcoming Lok Sabha elections, intensive checking campaign is being conducted in the entire…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2024
दिल्ली पुलिस की नंबर प्लेट वाली कार से कैश जब्त
पुलिस की टीम ने 30 लाख जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है. उन्होंने बताया कि कार सवार दिल्ली पुलिस की नंबर प्लेट वाली कार से कैश को ले जा रहे थे. पूछताछ में कार सवार संतोषजनक पुलिस को जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने संदेह के आधार पर अलग-अलग बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनों बैग से 15-15 लाख कैश की बरामदगी हुई. पुलिस ने 30 लाख जब्त करने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है. आगे की कार्यवाही आयकर विभाग की टीम करेगी.