Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. चुनाव में धन बल के दुरुपयोग की आशंका पर सख्ती बरती जा रही है. इसी क्रम में देहरादून पुलिस को आज (बुधवार) बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली की कार से पुलिस ने 30 लाख बरामद किए हैं. पुलिस ने रकम जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है. एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों पर पूरे जिले में नजर रखी जा रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता
मादक पदार्थ तस्करी या भारी मात्रा में संदिग्ध नकदी संबंधित परिवहन की रोकथाम का लगातार अभियान चल रहा है. इस बीच, आज कोतवाली नगर पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली. मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में नकदी को पांच लोग लेकर जा रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने संदिग्ध कार को रोका. चेकिंग के दौरान 30 लाख नकद कार से बरामद हुए. पूछताछ के क्रम में कार सवार लोग नकदी का स्रोत और ले जाने का उद्देश्य नहीं बता सके.
दिल्ली पुलिस की नंबर प्लेट वाली कार से कैश जब्त
पुलिस की टीम ने 30 लाख जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है. उन्होंने बताया कि कार सवार दिल्ली पुलिस की नंबर प्लेट वाली कार से कैश को ले जा रहे थे. पूछताछ में कार सवार संतोषजनक पुलिस को जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने संदेह के आधार पर अलग-अलग बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दोनों बैग से 15-15 लाख कैश की बरामदगी हुई. पुलिस ने 30 लाख जब्त करने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है. आगे की कार्यवाही आयकर विभाग की टीम करेगी.