Uttarakhand: रुद्रपुर में देह व्यापार में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, फोन पर लड़कियों की फोटो भेजकर लगाते थे कीमत
Rudrapur News: उत्तराखंंड के रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देह व्यापार करने वाले दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फोन पर फोटो भेजकर लड़कियों को सप्लाई करते थे.
Rudrapur News: उत्तराखंंड के रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देह व्यापार करने वाले दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फोन पर फोटो भेजकर लड़कियों को सप्लाई करने का काम किया करते थे. पुलिस को इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. इन फोन के जरिए ये ग्राहकों को लड़कियों के फोटो भेजते थे और पेटीएम के जरिए उनसे पैसे वसूलते थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में भी पेश किया.
देह व्यापार के आरोप में 4 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर युवकों को फोन पर फोटो भेज कर युवतियों के दाम लगा कर उन्हे सप्लाई किया जा रहा है. पुलिस की टीम ने जब इसकी जांच की तो ये खबर पुख्ता पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवक दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन चारों की गिरफ्तारी जनता इंटर कॉलेज के पास से हुई. पुलिस ने इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मोबाइल पर ग्राहकों को कई युवतियों के फोटो भेजते थे और फिर इस पर उन युवतियों के दाम लगाकर पेटीएम के जरिए पैसे लेते थे. पुलिस को इसके सबूत भी मिले हैं. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विप्लव और सुकुमार बताया है. गिरफ्तार महिलाओं में एक महिला दिल्ली और दूसरी किच्छा उधमसिंह नगर की रहने वाली है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
सीओ परवेज अली ने कहा कि हमें एसएसपी से आदेश मिला था कि यहां पर जितना भी देह व्यापार चल रहा है इस पर रोकथाम की कार्रवाई की जाए. इसी क्रम में हमारी टीम को इस रैकेट की सूचना मिली कि बड़े ऑर्गनाइज तरीके से मोबाइल का यूज करते हुए देह व्यापार का ये धंधा चलाया जा रहा है. फोटो सलेक्ट होने के बाद पेमेंट ऑनलाइन होती है. जिसके बाद लड़कियां सप्लाई की जाती थीं. इनके साथ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है.