Uttarakhand: उधम सिंह नगर में दिवाली के दिन चार सड़क हादसे, तीन लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में दीपावली का दिन कुछ लोगों के लिए खतरनाक साबित हुआ, तो कुछ के लिए जानलेवा रहा. सड़क पर जरा सी लापरवाही की वजह से जिले में चार बड़े रोड एक्सीडेंट्स हुए.
Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में दीपावली के त्योहार का दिन हादसों से भरा हुआ था. यहां पर चार अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मोत हो गई है. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नानकमत्ता में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका 6 वर्षीय बेटा बुरी तरह से घायल हो गया.
नानकमत्ता के धर्मेंद्र सिंह राणा अपनी पत्नी विद्या देवी के साथ बाइक पर सवार होकर मंदिर जा रहे थे. उनके साथ उनका बेटा आरुष राणा भी था. मंदिर जाने के रास्ते में उनकी बाइक की टक्कर इको कार से हो गई. इस हादसे में धर्मेंद्र और विद्या की मौत हो गई, जबकि 6 वर्षीय आरुष कोई कई बड़ी चोटें आई हैं. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मानवता शर्मासार! कन्नौज में दर्द से कराहती खून से लथपथ मिली बच्ची, मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग
बाइक और गाड़ी की टक्कर में युवक की मौत
इसके अलावा, दूसरा मामला रुद्रपुर का है, जहां पर किच्छा बाईपास रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतनी भीषण था कि बाइक सवार प्रदीप रस्तोगी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है प्रदीप रस्तोगी नाम का यह व्यक्ति नई सुनहरी किच्छा का रहने वाला था और रुद्रपुर के रविंद्रनगर में ज्वेलर्स की दुकान चलाता था. प्रदीप की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
2 अलग-अलग हादसों में चार घायल
इसके अलावा, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोग घायल हो गए हैं. किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार पंकज और दूसरी बाइक पर सवार मोहम्मद आसिफ और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
इतना ही नहीं, किच्छा रोड पर टोल टैक्स के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक सोमपाल गंभीर को काफी चोटें आईं. इलाज के लिए सोमपाल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.