गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु, 19 दिन में 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Char Dham Yatra 2024: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू हुए 19 दिन बीत गए हैं. दोनों धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. दोनों धामों की यात्रा ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
Char Dham Yatra 2024 News: उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा को 19 दिन हो चुके हैं. ऐसे में चार धाम यात्रा में लगातार रोज नए रिकॉर्ड बन रहे है. गंगोत्री में 39 तो यमुनोत्री में 49 फीसदी यात्री बढ़ गए हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा शुरू होने के 19 दिन के भीतर 4,08,837 यात्री पहुंच चुके हैं. ये संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू हुए 19 दिन बीत गए हैं. दोनों धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अबकी दोनों धामों की यात्रा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. यात्रा के शुरुआती 19 दिनों में जहां गंगोत्री में 39.55 फीसदी श्रद्धालु बढ़ गए, वहीं यमुनोत्री धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में भी 48.84 प्रतिशत इजाफा हुआ है.
यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान
जब की अभी राज्य सरकार ने नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा रखी है. तब भी हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. नए रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक रोक लगी है उसके बाद ही सरकार इस विषय पर विचार करेगी. रजिस्ट्रेशन खुलने पर एक बार फिर से यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. अब तक 31 लाख के आस पास रजिस्ट्रेशन हुए थे.
वहीं प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा शुरू होने के 17 दिन के भीतर 4,08,837 यात्री पहुंचे हैं. गंगोत्री में जहां 17 दिनों में 2,00,193 यात्री पहुंचे, वहीं यमुनोत्री में 2,08,644 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
पिछले साल यात्रियों की संख्या कितनी थी?
पिछले साल यात्रा के शुरुआती 17 दिन में गंगोत्री में 1,21,007, जबकि यमुनोत्री में 1,06,747 यात्री पहुंचे थे। यानि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष अभी तक गंगोत्री धाम में 79,186 और यमुनोत्री में 1,01,897 श्रद्धालु अधिक आए हैं जब की दो दिनों का आंकड़ा आना अभी बाकी है.
उत्तरकाशी के जिला अधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि यात्रा व्यवस्थाओं का लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. यात्रा संचालन को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए गए हैं और धामों के साथ ही यात्रा मार्गों पर बड़ी संख्या में अधिकारियों को तैनात किया है. यात्रा सुचारू रूप से चल रही है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने उड़ाई लोगों की नींद, इन इलाकों में रात भर रही बत्ती गुल