Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में बीजेपी के पास उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त हैं. उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए लगभग 55 दावेदारी ने बीजेपी से टिकट मांगा हैं. सुधा सांसदों सहित 55 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं जबकि उत्तराखंड में पांच लोकसभा की सीटें हैं. जिन पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि भाजपा के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं हैं. 


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि भाजपा के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं हैं. हम हर सीट के लिए 7 से 8 नाम का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज रहे हैं. जिनमें से एक नाम तय करके वह हमें भेजेंगे उम्मीद जताई जा रही हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी अपनी पांचो लोकसभा सीटों पर चेहरे बदल सकती हैं. 5 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी में 55 दावेदार पार्टी के सामने अपनी दावेदारी जता चुके हैं. 


बीजेपी की स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सीएम पुष्कर धामी, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ रावत, सांसद अजय टम्टा, सांसद रानी राज्यलक्ष्मी , केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी मौजूद रही. जानकारी के मुताबिक हर सीट पर कई दावेदार हैं और स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड सभी दावेदारों के नाम केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज रही है. 


क्या बोले महेंद्र भट्ट
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है केंद्रीय पार्लियामेंट्री बॉडी तय करेगा कि कैसे टिकट मिलना है लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों की फौज खड़ी है इस तरह से कांग्रेस 5 सीटों पर उम्मीदवारों के लिए तरस रही हैं. हमने अब तक 11 हजार से अधिक बड़े छोटे नेताओं को अपनी पार्टी ज्वाइन कराई है और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. हमारे पास उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है हमारे पास एक सीट पर 5 से 7 उम्मीदवार हैं.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: 2 मार्च को प्रयागराज नहीं आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टला कार्यक्रम