टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातारा इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 196 पहुंच चुकी है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.


कोरोना पर कंट्रोल के लिए खुद डीएम मंगेश घिल्डियाल आपदा कंट्रोल रूम से पूरे जिले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. डीएम का कहना है कि सभी नए कोरोना पॉजिटिव लोगों को नर्सिंग कॉलेज कोरोना आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री वाले लोगों को भी इन्स्टिट्यूशन क्वारंटाइन किया जाएगा. जिले में अभी तक 102 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.



गौरतलब है कि, उत्तराखंड में कोरोना महामारी लगातार अपने पार पसार रही है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए थे. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1380 हो गई है. हालांकि, सोमवार को 135 मरीजों को इलाज के अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 697 है, जबकि अभी तक 663 मरीज कोरोना को परास्त करके अपने घर जा चुके हैं. वहीं, 6150 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है.



यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार, जिलों में लगातार पैर पसार रहा वायरस