कोटद्वार: उत्तराखंड में पौड़ी जिले के एक गांव में 50 से अधिक लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है. पोखड़ा ब्लॉक के कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी डॉ मयंक ने बताया कि गांव के 39 लोगों में शनिवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई थी, जबकि सोमवार को 50 और ग्रामीण कोरोना वायरस से संक्रमित मिले.''


डॉ मयंक ने बताया कि जिले के पोखड़ा ब्लॉक में स्थित सिलेथ गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और इसे सील कर दिया गया है. ग्रामीणों ने पिछले दिनों गांव में एक मेले में शिरकत की थी जिसके बाद उन्हें खांसी, सर्दी और बुखार जैसे लक्षण आने लगे. संक्रमित लोगों को घर पर क्वॉरंटीन में रखा गया है. डॉ मयंक ने बताया कि गांव से और नमूने एकत्र किए जा रहे हैं.


उत्तराखंड में 83,006 कोरोना मरीज


बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार को 577 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि छह अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 577 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 83,006 हो गयी है. ताजा मामलों में से सर्वाधिक 164 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 88, पौडी गढवाल में 80, हरिद्वार और चमोली में 39-39 जबकि उधमसिंह नगर, अल्मोडा और उत्तरकाशी में 28-28 मरीज मिले.


सोमवार को प्रदेश में छह और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महामारी से अब तक प्रदेश में 1361 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में सोमवार को 707 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 74,525 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 61,44 है. कोविड-19 के 976 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.


ये भी पढ़ें-



मिशन 2022: बड़े नहीं छोटे दलों के साथ चुनावी रण में उतरेगी सपा, अखिलेश ने बताई वजह


अखिलेश यादव बोले- सपा के हैं भगवान राम, परिवार के साथ करूंगा मंदिर के दर्शन