Uttarakhand में बारिश, भूस्खलन से 9 की मौत, प्रशासन को रेड अलर्ट पर रहने के निर्देश, सीएम धामी बोले- 'पहाड़ों पर न आएं'
Uttarakhand Weather: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिनों से प्रदेश में जारी अत्यधिक बारिश के मद्देनजर लोगों से पूर्ण सतर्कता बनाए रखने व अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में रविवार को भी जारी रही बारिश के दौरान भूस्खलन तथा अन्य संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हुए हैं. मौसम विभाग द्वारा फिलहाल मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने के मद्देनजर प्रशासन को ‘रेड अलर्ट’ पर रहने को कहा गया है. अनेक स्थानों पर भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे सामान्य जनजीवन के प्रभावित होने के साथ ही चारधाम यात्रा में भी रुकावट आ रही है.
लगातार बारिश के कारण गंगा सहित प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. देहरादून सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सोमवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्टी घोषित कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को उच्च स्तरीय सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए लोगों से अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है.
गंगा में गिरी श्रद्धालुओं से भरी जीप
टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में तड़के केदारनाथ से लौट रही एक जीप भूस्खलन की चपेट में आकर उफनाई गंगा नदी में जा गिरी, जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालु डूब गए. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि गोताखोरों की मदद से हादसे का शिकार हुए तीन तीर्थयात्रियों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि अन्य तीन की तलाश के लिए अभियान जारी है.
मुनि की रेती पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलर के पास हुई दुर्घटना के समय जीप में चालक समेत 11 लोग सवार थे जिनमें से पांच को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना का शिकार हुए लोग दिल्ली, बिहार तथा हैदराबाद के रहने वाले थे.
काशीपुर में भरभराकर गिरे दो मकान
एक अन्य घटना में, भारी बारिश के कारण उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के मिस्सरवाला गांव में दो मकान भरभराकर गिर गए जिससे उनमें से एक में रह रहे एक दंपति की मौत हो गयी तथा उनकी पोती घायल हो गयी. उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, मृतकों की पहचान नसीर अहमद (65) और उनकी 60 वर्षीया पत्नी मोहम्मदी के रूप में हुई है. घटना में दंपति की पोती मंतसा (18) घायल हो गयी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र डाबरकोट में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गयी. घटना में एक होमगार्ड बाल-बाल बच गया. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम को हुई जहां यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी थी और वाहनों को सड़क से निकालते समय हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर (45) पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गये. घटना में घायल तोमर को बड़कोट अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पर्यटकों को आवाजाही पर रोक
प्रदेश में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारियों को नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी और भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को आवागमन की अनमुति नहीं देने के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर हरिद्वार में गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए कांवड़ियों से सतर्कता बरतने को कहा है.
सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिनों से प्रदेश में जारी अत्यधिक बारिश के मद्देनजर लोगों से पूर्ण सतर्कता बनाए रखने व अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए प्रशासन को किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए ‘रेड अलर्ट’ पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, धामी ने प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं से भी असुविधा से बचने के लिए मौसम की अद्यतन जानकारी लेने के बाद ही अपने कार्यक्रम बनाने का अनुरोध किया है.
भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राडी टॉप तथा सिलक्यारा के बीच तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से आगे बंदरकोट में भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो गया है. उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है. इसके अलावा, अन्य जिलों में भी अनेक मार्ग भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. यहां मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसके मद्देनजर देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है जबकि हरिद्वार तथा टिहरी जिले के कांवड़ यात्रा वाले कुछ क्षेत्रों में पहले से ही छुट्टी चल रही है.
ये भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां बाढ़ के हालात, जानिए आपके जिले का हाल