Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रेकिंग रूट पर बड़ा हादसा हो गया है. सहस्त्रताल पर ट्रैकिंग के लिए गए नौ लोगों ट्रेकरों की मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि 13 को जिंदा बचा लिया गया है. उत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रेकिंग रूट पर ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी उत्तरकाशी में पर्वतारोहण ट्रेकिंग के दौरान ऐसे हादसे का शिकार हो चुके हैं. हर साल ऐसे हादसे यहां सामने आते रहे हैं.


फिलहाल इस पूरे मामले में राज्य सरकार ने काफी तेजी से काम किया है और अब तक 13 लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं सूत्रों की अगर मानें तो नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोगों के शव अभी तक बरामद हो चुके हैं. बाकी चार लोगों के शव अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं.


खराब मौसम की वजह से भटके रास्ता


पूरे मामले में एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के लोग मिलकर ट्रैकिंग पर गए दल के लोगों की खोज रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या इस ट्रैकिंग दल ने परमिशन ली थी और इस ट्रैकिंग दल में 50 साल से लेकर 64 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल थे. इन लोगों का हेल्थ चेकअप हुआ था या नहीं लगातार मौसम विभाग अपनी अपडेट देता रहता है. क्या मौसम के अपडेट को देखते हुए इस ट्रैकिंग दल ने अपनी यात्रा शुरू की थी.


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


सवाल कई हैं लेकिन फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और राज्य सरकार इन सभी ट्रैकिंग पर गए लोगों को सुरक्षित लाने की कोशिश कर रही है. इनमें से 13 लोगों को सुरक्षित देहरादून लाया गया है, जबकि 9 लोगों में से पांच लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं.


रास्ता भटकने से हुए लापता 


आपको बता दें कि 29 मई को 22 लोगों का एक दल उत्तरकशी ट्रेकिंग के लिए गया था, जोकि कल देर शाम रास्ता भटकने से लापता हो गया. जब तलाश शुरू की गई तो 5 लोगों का शव बरामद हुआ है. जबकि 13 लोगों की जान बचाई जा चुकी है. बाकी चार लोग अभी भी लापता हैं.


ये भी पढ़ें: IN Pic: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में एक साथ नजर आए अखिलेश-राहुल, सामने आईं तस्वीरें