Friend Killed His Friend In Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर जिले में जहर देकर दोस्त की हत्या करने के मामले में पंतनगर थाना पुलिस ने उसी के दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक (पीयूष)  आरोपी (अभिषेक) की मां के खिलाफ अभद्र टीका टिप्पणी करता था. मां के बारे में इस तरह की बातें सुनकर अभिषेक का खून खौल गया. 1 मई को जब उसका पीयूष छतरपुर स्थित किराए के मकान में अकेला था तो अभिषेक उसके घर पहुंचा. पहले दोनों ने नशा किया और बाद में अभिषेक ने पीयूष के खाने में जहर मिला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.



ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जब पुलिस को इस मामले का पता चला तो पुलिस ने मृतक का बिसरा और घटनास्थल से बरामद चावल और दाल के सैंपल फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेजे थे. जांच रिपोर्ट में सामने आया कि जहरीला खाना खाने से पीयूष की मौत हुई है. पुलिस तहकीकात में पता चला कि अभिषेक राना ने ही पीयूष को जहर दिया था. पूछताछ में अभिषेक ने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने बताया कि मृतक पीयूष उसकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता था. 1 मई की रात तब पीयूष का रूम पार्टनर घर गया हुआ था उसी रात आरोपी  छतरपुर उसके कमरे में पहुंचा. दोनों ने पहले नशा किया और फिर अभिषेक ने उसके खाने में जहर मिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. 2 मई की सुबह अभिषेक वापस खटीमा लौट आया.


न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को भेजा गया जेल
 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता ना चलने के बाद पुलिस ने मृतक का बिसरा और मौके से लिए गए खाने के सैंपल विधि विज्ञान केंद्र जांच के लिए भेजे थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को खटीमा से गिरफ्तार कर लिया. मृतक सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता था. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की जहर देकर पीयूष की हत्या करने के मामले में उसी के दोस्त अभिषेक राणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है और उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:


Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा में खुली दावों की पोल, श्रद्धालुओं को संभाल नहीं पाई पुलिस, देहरादून में घंटों लगा जाम


UP News: सावन मेला और कावड़ यात्रा मेले के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद , एडीजी ने लिया जायजा