Uttarakhand News: पढ़ाई में मन न लगने पर स्कूल और ट्यूशन (Tuition) से छुटकारा पाने के लिए बच्चे तरह-तरह की बहानेबाजी करते हैं लेकिन हरिद्वार (Haridwar) में पांचवी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने अलग ही कारनामा कर दिखाया है. बच्चे को ट्यूशन ना जाना पड़े इसलिए उसने अपने अपहरण की कहानी रच डाली.11 साल के बच्चे ने जब अपने अपहरण की कहानी घर पर सुनाई तो परिजन भी सन्न रह गए.


परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी खंगाले लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्हें यह कहानी बनावटी लगी. पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला, बच्चा लगातार अपनी कहानी भी बदल रहा था इसलिए बच्चे को विश्वास में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बयां की. उसने बताया कि ट्यूशन जाने की झंझट से छुटकारा पाने के लिए उसने ये कहानी बनाई थी.


बच्चे की कराई जाएगी काउंसलिंग


एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी. 11 साल के बच्चे द्वारा बताया गया कि उसे ट्यूशन जाते हुए एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार तीन युवक उसे बिठाकर ले गए. मगर रास्ते में भीड़-भाड़ होने के कारण बच्चा उनके चंगुल से भाग निकला. पुलिस द्वारा तुरंत सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. मगर उसमें ऐसी कोई घटना नजर नहीं आई.


हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि आजकल बच्चे पढ़ाई की टेंशन की वजह से कई कहानियां बना देते हैं. बच्चे के परिजन और बच्चे से जब पूछताछ की गई. पूरा मामला खुल गया. बच्चे फिल्म और क्राइम स्टोरी देखकर उनसे प्रेरित होते हैं और अनजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं. बच्चे के परिजनों से उसकी काउंसलिंग कराने की बात कही गई है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: क्यों दिल्ली की राजनीति में जाना चाहते हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव? जानिए वजह