Uttarakhand News: पंजाब से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए तेजेंदर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दरअसल, सरदार तेजेंदर सिंह चमोली बस स्टॉप से टैक्सी वाहन में जोशीमठ के लिए बैठे, इसी वाहन में महिला शशि खंडूड़ी भी सवार थी जो तपोवन मे आयोजित भागवत कथा मे सम्मलित होने के लिए जा रही थी.


एक जैसे थे दोनों के बैग
दरअसल, जोशीमठ में वाहन से उतरते वक्त एक जैसे बैग होने के कारण बैग बदल गए. सरदार तेजेंदर सिंह जब गोविंदघाट पहुंचे और बैग खोला तो उनके होश उड़ गए बैग मे ज्वैलरी और कुछ नगदी भी थी. उन्होंने तत्काल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को बताया कि संभवत यह बैग उस महिला का हो सकता है जो आपस मे किसी भागवत कथा में तपोवन जाने की बातें कर रही थी.


Hemkund Sahib: खुले श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, भव्य यात्रा में शामिल हुए 5 हजार श्रद्धालु


महिला ने जताया आभार
इस पर हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने विस्तृत जानकारी लेते हुए तपोवन संपर्क कर बैग की सूचना दी. इधर तपोवन पहुंची महिला शशि खंडूड़ी ने भी जब बैग खोला तो उनके भी होश उड़ गए लेकिन उन्हें तत्काल ही बैग सुरक्षित होने की जानकारी मिल गई. तब महिला परिजन के साथ गोविंदघाट पहुंची और बैग मिलने के बाद सरदार तेजेंदर सिंह का आभार जताया.


बैग में थे तीन लाख के गहने
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने भी सरदार तेजेंदर सिंह द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर कमेटी की ओर से उनका शुक्रिया अदा किया. बताया गया कि बैग मे ढाई से तीन लाख रुपये  तक की ज्वैलरी थी,जो श्रीमती खंडूड़ी भागवत कथा से पूर्व आयोजित होने वाली कलश यात्रा मे पहनने के लिए लाई थी.


यह भी पढ़ें-


Char Dham Yatra 2022: भारी गंदगी के बीच श्रद्धालु कर रहे केदारनाथ की यात्रा, प्रशासन नहीं ले रहा सुध