Karnaprayag News: बरसाती मौसम के कारण पहाड़ो में बढ़ती आफत से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बीती रातभर हुई मूसलधार बारिश से नदी नाले उफान पर है तो पहाड़ी से मलबा आने पर बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway), कर्णप्रयाग (Karnaprayag) क्षेत्र में बदहाल हो गया है. कर्णप्रयाग के समीप नेशनल हाईवे (National Highway) का एक हिस्सा पिण्डर नदी में समा जाने से सड़क बदहाल हो गई है. उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग भी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर जनता की समस्याएं सुन रहे है.
बारिश से पहाड़ों पर आई मुसीबत
पहाड़ों में इन दिनों आसमान से बारिश आफत बनकर बरस रही है तो धरती पर आम जनजीवन मुसीबत में है. इन मुसीबतों के बीच सड़कों पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. रातभर हुई तेज बारिश के कारण आज सुबह गौचर आईटीबीपी के समीप बद्रीनाथ हाईवे दो घंटे बन्द रहा. बाद में प्रशासन के आदेशों पर कार्यदायी एजेंसी द्वारा मार्ग को खोला गया. ऐसा ही कुछ हाल कर्णप्रयाग से आगे पंचपुलिया के पास का है यहां बरसाती नाला सड़क पर आने से सड़क में इतने बड़े गड्ढे पड़ गए कि यहां से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया.
बद्रीनाथ हाईवे का एक हिस्सा धंसा
कर्णप्रयाग में गांधीनगर के पास बदरीनाथ हाईवे का एक हिस्सा धंस जाने के कारण मार्ग संकरा हो गया है जिस कारण यहां पर भी आवाजाही करना खतरे से खाली नही है. कर्णप्रयाग से लेकर लंगासु तक जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. हाईवे पर पत्थर गिर रहे है. इस आसमानी आपदा से होने वाली परेशानियों को देखते हुए उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पांडेय भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे है. उन्होंने कहा कि जहां जहां भूस्खलन की सूचना आ रही है खुद मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी ले रहे हैं.
OP Rajbhar के बयानों पर पहली बार Akhilesh Yadav बोले- उनके अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई
रास्ते ठीक करने में जुटा प्रशासन
उपजिलाधिकारी ने बताया कि कर्णप्रयाग में नेशनल हाईवे का एक भाग टूट गया है. कार्यदायी एजेंसी को जल्द सड़क ठीक करने के आदेश दे दिए गए है. सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी भी सडक को ठीक करने में लगी हुई है. इस बारे में बात करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष भट्ट ने कहा कि तेज बारिश के कारण मार्ग जगह जगह टूट रहा है लेकिन हमारी मशीनें सड़क खोलने के लिए जगह जगह पर खड़ी है. यातायात पूरी तरह से सुचारू है. कर्णप्रयाग में सड़क टूट गई है इसको ठीक करने के लिए युद्धस्तर से काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-