Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में बारिश से 7 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान, AAP ने की मुआवजे की मांग
उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है. आप का कहना है कि सरकार आपदा से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा जल्द से जल्द दे.
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है. आप का कहना है कि सरकार आपदा से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा जल्द से जल्द दे. आपको बता दें कि उत्तराखंड में बेमौसम बारिश से तकरीबन सात हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. खासकर कुमाऊं क्षेत्र में बारिश से भारी नुकसान हुआ है, जिसके लिए विपक्षी पार्टियों ने सरकार से मांग की है कि पीड़ितों को तत्काल राहत और मुआवजा दिया जाए.
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आपदा से मोटे तौर पर सात हजार करोड़ के नुकसान की बात कही गई है. लेकिन राज्य सरकार केंद्र से इसके लिए 10 हजार करोड़ के पैकेज की मांग करे ताकि पीड़ित लोगों को नुकसान के अनुमान के आधार पर मुआवजा मिल सके.
किसानों के लिए कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से किसानों की फसलों का भी इससे बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. उसका भी सरकार जल्द से जल्द आकलन कराएं और किसानों को भी मुआवजा दें. कोठियाल ने कहा कि जिस तरह दिल्ली सरकार किसानों को मुआवजा आवंटित करती है, ये सरकार भी उसी आधार पर किसानों को मुआवजा दे.
ये भी पढ़ें :-
CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज, अखिलेश-शिवपाल को लेकर दिया बड़ा बयान