Pratapnagar News: चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में भी बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान आप के प्रतापनगर (Pratapnagar) से प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सागर भंडारी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में आम आदमी पार्टी की हार के लिए कर्नल अजय कोठियाल को जिम्मेदार ठहराया है.
क्या बोले प्रत्याशी
सागर भंडारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश में बड़ी हार हुई है. लेकिन किसी भी जिम्मेदार नेता ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली. उन्होंने कहा, "प्रदेश में कर्नल कोठियाल के नाम पर चुनाव लड़े गए थे. हर बैनर पर उनका फोटो था. इसलिए हार की जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए. लेकिन अभी तक उन्होंने न तो मीडिया के सामने और ना ही पार्टी के किसी कार्यकर्ताओं को यह बात कही कि वह हार की जिम्मेदारी लेते हैं. जबकि अन्य पार्टियों में चुनावों की हार के बाद कई नेताओं ने इस्तीफे तक दिए हैं."
क्या लगाया आरोप
सागर भंडारी ने कर्नल कोठियाल पर सीधा आरोप लगाया कि उत्तराखंड में आप की हार की वजह कर्नल अजय कोठियाल हैं. इतना ही नहीं सागर भंडारी ने कर्नल कोठियाल को बीजेपी का एजेंट बताया है. उन्होंने कहा कि कोठियाक की बीजेपी नेताओं से काफी करीबियां है. इसलिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव हारी है. बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की बुरी हार हुई, पार्टी राज्य की 70 में से एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें-