Uttarakhand News: बूथ स्तर तक आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने की तैयारी, जोत सिंह बिष्ट ने दिए ये निर्देश
Uttarakhand News: आम आदमी पार्टी के प्रभारी प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए.
Uttarakhand News: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रभारी प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) ने मसूरी में पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) में के बाद अब आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम कर रही है. जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार संगठन का विस्तार कर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीति से भी अवगत कराया जा रहा है.
आप नेता का प्रदेश सरकार पर आरोप
जोत सिंह ने उत्तराखंड अधिनस्थ चयन आयोग को घोटाला आयोग बताते हुए कहा कि 2017 त्रिवेंद्र रावत की सरकार से लेकर और अब तक जितनी बार सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई सरकार द्वारा विज्ञप्ति के नाम पर लाखों रुपए लोगों से वसूले गए है. उसके बाद पेपर लीक करके घोटाले किए गए. घोटाले करने में किन लोगों के साथ कौन-कौन से अधिकारी सम्मिलित है इन सब की जांच 2017 से अब तक होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मांग की कि जांच कराने में पारदर्शिता अपनाएं. आप नेता ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. बेरोजगार दर-दर भटक रहा है और सरकार लगातार बेरोजगारों के साथ अन्याय और धोखा करने का काम कर रही है उनके भविष्य पर कुठाराघात कर रही है.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
इस मौके पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रभारी प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास प्रदेश में 19 विधायक होने के बाद भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है. कांग्रेस में अंतर्कलह के कारण कांग्रेस लगातार लोगों के बीच में अपनी जगह नहीं बना पा रही है. कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर भी सरकार को घेरने का काम नहीं कर रही है. आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने जा रही है. अभी दो राज्यों में सरकार है तथा अगला लक्ष्य हरियाणा व हिमाचल प्रदेश है.
ये भी पढ़ें-
अधीर रंजन के 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर संसद में आमने-सामने हुईं रायबरेली और अमेठी की सांसद