Uttarakhand Election 2022: तीन जनवरी को देहरादून में हुकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, जानें- कब होगा AAP के उम्मीदवारों का एलान
गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनवरी के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने चुनाव को लेकर अंतिम रणनीति तैयार कर ली है. आगामी 45 दिनों तक आम आदमी पार्टी के प्रदेश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे जिसकी शुरुआत 3 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड से करेंगे. पहले चरण में 3 जनवरी से अरविंद केजरीवाल नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे जो प्रदेश की सभी 70 विधानसभा में जाएगी.
गोपाल राय ने की समीक्षा बैठक
यह रणनीति दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार गोपाल राय ने देहरादून में बैठकर बनाई. आपको बता दें कि गोपाल राय चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक की और आगामी 45 दिनों की चुनावी रणनीति बनाई.
क्या है रणनीति
गोपाल राय ने बताया कि उत्तराखंड में चुनाव के लिए महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की गई है जिसमें सबसे पहले नए साल पर नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी. इसकी शुरुआत उत्तराखंड के 9 जगह से की जाएगी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड नव निर्माण का संकल्प पूरा करने के लिए प्रदेश के सभी 11,647 बूथों पर तीन लाख से ज्यादा नव परिवर्तन प्रमुखों की फौज तैयार की जाएगी जो आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. हर एक नव परिवर्तन प्रमुख के पास 10 घरों की जिम्मेदारी होगी.
जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट
इतना ही नहीं गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में किए गए वादों का एक घोषणापत्र तैयार करेगी जो जनता के बीच ले जाया जाएगा. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मेनिफेस्टो तैयार किए जाएंगे जिसमें आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण घोषणाएं और आगे की रणनीति होगी. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी जनवरी के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता