Deepak Bali Resigns: उत्तराखंड में AAP को एक और बड़ा झटका, अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Aam Admi Party Latest News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रमुख दीपक बाली ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रमुख दीपक बाली ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दीपक बाली ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफ सौंपा है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मैं आम आदमी पार्टी के साथ चलने में खुद को असहज महसूस कर रहा हूं और इसी कारण आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें.'
इससे पहले उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने अपने त्याग पत्र को साझा किया है जिसमें लिखा, 'पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं.'
कर्नल अजय कोठियाल थे विधानसभा चुनाव के सीएम फेस
विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में अपना सीएम फेस घोषित किया था.
ये भी पढ़ें-