Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने आज राज्य के वे युवा जो पहली बार वोट करेंगे उनके साथ डिजिटल नवपरिवर्तन संवाद किया. आम आदमी पार्टी इसबार पहली बार वोट दे रहे युवाओं के लिए अलग से कैंपेन करेगी. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा देवभूमी उत्तराखंड में जन्मे जो युवा इसबार पहली बार मतदान करेंगे वे अपना पहला वोट उत्तराखंड के नाम समर्पित करें. अपने पहले वोट को शहीदों को समर्पित करें, इस वोट को अच्छे स्कूल बनाने को समर्पित करें, इस वोट को महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित करें, इस वोट को अच्छे अस्पताल बनाने के लिए समर्पित करें.
बीजेपी-कांग्रेस प्रदेश विरोधी पार्टियां-कोठियाल
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा, जिस उत्तराखंड का सपना देखकर हमारे शहीदों ने कुर्बानी दी, वो आज तक अधूरा है. बीजेपी और कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि ये आगामी चुनाव आपके लिए इन प्रदेश विरोधी पार्टियों को उत्तराखंड से बाहर फेकने का एक ऐतिहासिक अवसर होगा.
कोठियाल ने आगे कहा कि, ये पार्टियां विकास विरोधी हैं और इन्होंने हमारे बच्चों को शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए पलायन करने पर मजबूर किया है. आम आदमी पार्टी इसबार आपके पास विकल्प है और इसबार आपके पास मौका है. आपको बहुत सोच समझ के वोट करना है.
पार्टी जारी कर चुकी है 51 उम्मीदवारों की सूची
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी 51 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है, जबकि 19 उम्मीदवारों की सूची जारी करना अभी बाकी है. आम आदमी पार्टी लगातार युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे कर्नल अजय कोठियाल डिजिटल नवपरिवर्तन संवाद करके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जुड़ने का आव्हान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट की जारी, इन्हें मिला टिकट