Uttarakhand Aap News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) ने कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला है. जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के 22 साल के सफर में दोनों बीजेपी और कांग्रेस ने बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है. जब बीजेपी सरकार आती है तो कांग्रेस के घोटालों की बात करती है और जब कांग्रेस की सरकार आती है तो बीजेपी के घोटालों की बात करती है. लेकिन जांच के नाम पर दोनों जनता को गुमराह करने का काम करते हैं. 


कांग्रेस और बीजेपी दोनों को घेरा


आप संयोजक ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि दोनों ही पार्टी की सरकारों द्वारा जांच तो बिठाई गई लेकिन कभी जांच रिपोर्ट और कार्रवाई नहीं हुई. जोत सिंह बिष्ट ने इस दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले को जोर-शोर से उठाया. इसी के साथ विधानसभा भर्ती घोटाले का भी खुलासा हुआ. पंतनगर यूनिवर्सिटी में 2016 से 2021 के बीच 20 परीक्षाएं भर्ती के लिए हुई. 16 भर्ती परीक्षाओं का नियंत्रण उस व्यक्ति के हाथ में था जो अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटाले में जेल में बंद है. इससे साफ है कि पंतनगर यूनिवर्सिटी में भर्तियों के लिए हुई परीक्षा में भी घोटाले हुआ है ऐसे में उसकी भी जांच होनी चाहिए. 


भर्ती घोटाले को लेकर कही ये बात
आप प्रदेश संयोजक ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच समिति गठित कर प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं जबकि प्रदेश की सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठन अधीनस्थ चयन आयोग और अन्य भर्तियों में हुए घोटाले की सीबीआई जांच व एक हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगर पाक साफ है तो वो सीबीआई जांच कराने के निर्देश देने से क्यों डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक रणनीति के तहत पूरे प्रदेश में जन जागरूकता चलाने जा रही है. इसके तहत बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाया जाएगा.


Kaushambi News: पढ़ाई के लिए बेटे को डांटना पिता को पड़ा महंगा, पुलिस बुलाकर भिजवा दिया जेल, फिर डरकर भागा  


शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी साधा निशाना
आप नेता ने शिक्षा मंत्री पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि चंपावत में स्कूल की छत गिरने से एक बच्ची की मौत और 5 बच्चे घायल हो गए. शिक्षा मंत्री 72 घंटे के बाद जागते है और जांच के आदेश के साथ प्रदेश के खस्ताहाल विद्यायलों को ध्वस्त करने के निर्देश दिये जाते है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार और ना ही उनके मंत्री प्रदेश के विकास के साथ लोगों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और यही कारण है कि लोगों का विश्वास बीजेपी की सरकार से उठ रहा है. प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है ज्यादातर सरकारी स्कूल में शिक्षा को लेकर कोई सुविधाएं नहीं है. 


इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत यात्रा पर भी कटाक्ष किया और कहा कि भारत तो एक देश है परंतु कांग्रेस टूट चुकी है. कांग्रेस से बड़े-बड़े नेता जा चुके हैं ऐसे में कांग्रेस को खुद की पार्टी जोड़ने की कवायद करनी चाहिए ना की देश को.


ये भी पढ़ें- 


 Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे पर शंकराचार्य निश्चलानंद का बड़ा बयान, योगी सरकार के फैसले पर कही ये बात