Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत
Uttarakhand स्थित Ramnagar में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है.
Ramnagar Accident: उत्तराखंड स्थित रामनगर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि ERTIGA गाड़ी में 10 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है और 9 लोगों की मौत हो गई है. नदी में गिरी कार को ट्रैक्टर से खींचने की कोशिश की जा रही है. बताया गया कि इस गाड़ी में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल थे.
हादसे में जिंदा बची एक लड़की को रामनगर सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 4-5 लड़कियां भी सवार थीं. हादसे में मरने वालो में 8 लोग पंजाब के पटियाला हैं, इसमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 2 महिलाएं रामनगर की हैं. जिनमे से एक की मौत हो चुकी है और एक को बचा लिया गया है.
जिम कॉर्बेट को जाता है रास्ता
जहां ये हादसा हुआ है वह रास्ता जिम कॉर्बेट की ओर जाता है. देर रात इस इलाके में बारिश हुई है जिसके बाद में पानी का बहाव तेज हो गया और सड़क के ऊपर से पानी गुजर रहा था. इन जगहों पर बीते दिनों में प्रशासन और सरकार ने पुल बनाने की बात कही थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं होने की वजह से पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं.
कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भारण ने पुष्टि की कि आज सुबह बारिश की वजह से पानी के तेज बहाव में कार फंस गई. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 1 बच्ची बचाई गई.
यह भी पढ़ें:
Gonda News: गोंडा के सरकारी स्कूल को प्रिंसिपल ने बनाया मयखाना, Video Viral होने के बाद हुआ ये एक्शन