Uttarakhand Accident News: चंपावत हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान
Uttarakhand Accident News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपावत हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है.
Uttarakhand Accident News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तराखंड के चंपावत (Champawat News) में हुए हादसे के बाद मुआवजे का एलान किया है. बता दें https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-accident-news-pm-narendra-modi-announces-ex-gratia-in-sukhidhang-reetha-sahib-road-accident-case-2066887
प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मुआवजा दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजे का एलान किया गया है.
इससे पहले पीएम ने कहा "उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है."
कुमाऊं के डीआईजी ने दी यह जानकारी
कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सुखीढांग रीठा साहिब रोड के पास एक वाहन के खाई में गिरने से 11लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार तड़के उस समय हुआ जब सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा- "आज प्रातः सुखीढांग - डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं." उन्होंने कहा "स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों को पूर्ण तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए हैं."
यह भी पढ़ें: