Almora Accident: अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत
अल्मोड़ा में शेराघाड रोड लिगुडता मोड के पास यह हादसा हुआ. 4 शवों को खाई से बरामद किया गया.
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शेराघाट रोड लिगुडता मोड के पास एक बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में वाहन में 7 लोग सवार थे, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई. 3 लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने 4 शवों को खाई से बरामद कर उसे मुख्य मार्ग तक लाई. एसडीआरएफ की टीम ने सभी 4 शवों को राजस्व पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि जयन्त सिंह के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए सभी लोग बेरीनाग गए थे. शादी के बाद सभी बाराती वापस आ रहे थे. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई. इस घटना में 4 बाराती की मौत हो गई.
मृतकों का विवरण:
- जयन्त सिंह पुत्र श्री बच्ची सिंह, उम्र- 65 वर्ष निवासी काफलीगेर
- अनिता पत्नी श्री मंगल सिंह, उम्र- 32 वर्ष निवासी काफलीगेर
- सीमा पत्नी श्री जगदीश सिंह, उम्र- 36 वर्ष निवासी डोरियाल गांव
- समर पुत्र श्री मंगल सिंह, उम्र-10 वर्ष निवासी काफलीगेर
बता दें इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
बीते दिन उत्तराखंड के चमोली में भीषण सड़क हादसे की खबर आई थी. यहां एक वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए थे. इस मामले में एसडीआरएफ ने बताया था कि गाड़ी में सफर कर रहे दस पुरुषों और दो महिलाओं के शव को टीम ने बरामद किया. उस गाड़ी में कुल 16 लोग सवार थे. बताया गया था कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया था जिस वजह से गाड़ी खाई में गिर गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः Uniform Civil Code: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश के लिए आवश्यक', यूपी उपचुनाव पर कही ये बात