Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना से ठीक पहले देवभूमि उत्तराखंड के वरिष्ठ आचार्य ने पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मकुंडली तैयार की है. देवभूमि के आचार्य की तरफ से तैयार की गई जन्मकुंडली में पीएम मोदी से को लेकर राजनीतिक गलियारों के कई सवालों के जवाब मिलते दिखाई दे रहें हैं.


लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तिम चरण का मतदान 1 जून दिन शनिवार को समापन हो गया है, जिसकी मतगणना 4 जून को होने वाली है. मतगणना से ठीक पहले देवभूमि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को 12:09 बजे वड़नगर गुजरात में हुआ था, जिसके अनुसार उनकी जन्मकुंडली तैयार की है.


आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा किया बड़ा दावा 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में वृश्चिक लग्न भाव में हैं. वृश्चिक लग्न में मंगल एवं चंद्रमा के साथ बैठा है और कुंडली में चंद्रमा नीच का है, जबकि मंगल स्वग्रही है. जिससे उनकी कुंडली में नीचे राजभंग योग बन रहा है. ऐसा राजयोग बनने से जातकों की शक्ति में इजाफा होता है और वे सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचते हैं. ऐसे समय पर जातक का जितना विरोध होगा, जातक को उसका उतना ही लाभ मिलेगा. वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने दावा किया कि तीसरे बार देश में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने वाली है.


पंडित अरुणेश मिश्रा ने क्या बताया?


उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने एबीपी लाइव से खास बातचीत करते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को दोपहर अभिजीत मुहूर्त में 12:09 बजे वड़नगर गुजरात में हुआ था. पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मकुंडली में वृश्चिक लग्न भाव में हैं. वृश्चिक लग्न में मंगल एवं चंद्रमा के साथ बैठा हुआ है. पीएम मोदी की कुंडली में चंद्रमा नीच का है, जबकि मंगल स्वग्रही है. इसके कारण नीच राजभंग योग बना हुआ है. जिस जातक की कुंडली में नीचे राजभंग योग बनता है ऐसे जातक बहुत ही प्रभावशाली होते हैं.


पीएम मोदी मजबूती से उभरेंगे


शास्त्रों में बताया गया है कि ऐसे जातकों का जितना विरोध होता है उतने ही तेजी से वो सर्वोच्च शिखर पर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र के साथ बिल्कुल ऐसा ही हैं, उनके विरोधी उनका जितना विरोध करेंगे उतना ही पीएम मोदी मजबूती से उभरेंगे. 2014 और 2019 के मुकाबले भाजपा और एनडीए की बड़ी जीत होगी. बीजेपी को 354 से लेकर 384 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि एनडीए को 387 से 411 लोकसभा सीटें मिलेंगी.


(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर हुए शुरू, VIP दर्शन पर 10 जून तक है रोक