Uttarakhand Action Against Illigal Resorts: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Murder Case) के बाद अवैध होटलों पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश भर के तमाम जिलाधिकारियों को चल रहे अवैध रिजॉर्ट्स (Illigal Resorts) पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में खटीमा (Khatima) में प्रशासन ने मानकों के विपरीत संचालित किए जाने पर तीन होटल सीज किए गए. साथ ही एक होटल पर पचास हजार रुपये नगद का जुर्माना भी काटा. 


खटीमा में अवैध होटलों पर प्रशासन का डंडा
पौड़ी गढ़वाल बेटी अंकिता भंडारी की रिजॉर्ट मालिक द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद सीएम धामी ने द्वारा पूरे प्रदेश में और अवैध तरीके से चल रहे रिजॉर्ट और होटलों की चेकिंग के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद आज खटीमा में एसडीएम और तहसीलदार की अगुवाई में स्थानीय प्रशासन की टीम ने होटलों में चेकिंग अभियान चलाया. प्रशासन द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में प्रशासन ने शहर के सभी होटलों को चेक किया. इस दौरान यहां के उत्सव होटल, महारानी होटल और न्यू हवेली होटल मालिकों द्वारा आवश्यक कागज प्रस्तुत नहीं करने की वजह से तीनों होटलों को सीज कर दिया गया. वहीं एक होटल पर अनियमितता पाए जाने पर पचास हजार का चालान किया है. 


UP News: 'आजम खान और अब्दुल्ला आजम को लेकर पुलिस के पास नहीं है कोई जानकारी', सुरक्षा वापसी पर बोले अपर पुलिस अधीक्षक


तीन होटल सीज, एक पर लगा जुर्माना
खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने मीडिया को बताया कि प्रशासन द्वारा आज खटीमा क्षेत्र के सभी होटलों का चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसमें उत्सव होटल, महारानी होटल और न्यू हवेली होटल मानकों के विपरीत संचालित किए जाने पर सीज किए गए हैं, वहीं कान्हा होटल का पचास हजार का चालान किया गया है, प्रशासन की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की पार्टी में बड़ी बगावत! बागी नेताओं का दावा- कल हजारों कार्यकर्ता छोड़ेंगे पार्टी