Dharma Sansad: SC की सख्ती का असर, धारा 144 लागू, भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी
हरिद्वार के रुड़की में होने वाली धर्म संसद के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की चेतवानी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. हरिद्वार एडीएम पीएल शाह इस मामले को लेकर काफी सख्ती दिखा रहे हैं.
![Dharma Sansad: SC की सख्ती का असर, धारा 144 लागू, भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी Uttarakhand ADM Haridwar PL Shah administration on alert mode and Section 144 within 5 km radius heavy police force with istrict Magistrate SSP Dharma Sansad: SC की सख्ती का असर, धारा 144 लागू, भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/766b8a9e15d3a26d9e96cd872505119e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: हरिद्वार (Haridwar) के रुड़की (Roorkee) में होने वाली धर्म संसद (Dharma Sansad) के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की चेतवानी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. हरिद्वार एडीएम पीएल शाह इस मामले को लेकर काफी सख्ती दिखा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा दादा जलालपुर (Dada Jalalpur) गांव के पांच किमी के दायरे में धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है. इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
क्या बोले एडीएम?
प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर हरिद्वार के एडीएम पीएल शाह का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले के रुड़की के दादा जलालपुर गांव में संतों और काली सेना द्वारा बुलाई गई हिंदू महापंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन ने दादा जलालपुर गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है और भारी पुलिस बल तैनात हैं. जिलाधिकारी और एसएसपी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट हुआ था सख्त
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में मंगलवार को सख्त चेतावनी जारी की थी. जिसमें कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह अदालत में सार्वजनिक रूप से यह कहें कि रुड़की में निर्धारित 'धर्म संसद' में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा. अगर कोई घृणा भाषण दिया जाएगा तो वह शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराएगा. न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने इस मामले में सुनवाई की थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)