मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. लोगों से बेवजह घरों से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है. वहीं, कोरोना कर्फ्यू को लेकर बनाये गए नियमों का पालन करने को लेकर लगातार सख्ती भी बढ़ती जा रही है. 6 मई से उत्तराखंड के चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाये जाने के बाद प्रशासन और पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. 


काटे गए चालान 
इसी क्रम में मसूरी के मुख्य चैराहों पर एसडीएम मसूरी मनीष कुमार के नेतृत्व में मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल और अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती टीम के साथ सड़कों पर निकले. इस दौरान दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में घूमने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की गई. कई लोगों के चालान भी काटे गए. 


कार्रवाई की जा रही है
एसडीम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि लगातार मसूरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिये प्रेरित किया जा रहा है. लेकिन, देखा जा रहा है कि लोग बेवजह और समय के बाद बाजार में घूम रहे हैं जिसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. 


लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है
मनीष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किये जाने को लेकर मसूरी के उप जिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसमें 25 ऑक्सीजन बेड के साथ दो आईसीयू बेड और तीन वेंटिलेटर बनाए बनाए गए हैं. मरीजों को भर्ती करना भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. मसूरी में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसे लेकर लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. 


सैनिटाइजेशन किया जा रहा है
एसडीम मसूरी ने कहा कि मसूरी नगर क्षेत्र को सैनिटाइजेशन के लिए 4 जोन में बांटा गया है जिसमें चार विभिन्न अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. अधिकारियों की देखरेख में मसूरी में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. वहीं, वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है. उन्होंने कहा कि 2011 के सेंसेक्स के अनुसार मसूरी की जनसंख्या लगभग 27 हजार है जिसके अनुसार करीब 10 हजार लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है. 


एक दर्जन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं
मनीष कुमार ने कहा कि जैसे ही सरकार की तरफ से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन करने के निर्देश मिलेंगे वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से शुरू कर दिया जाएगा. मसूरी में करीब एक दर्जन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिये सभी को वैक्सीनेशन करना होगा. सभी लोगों को हर हाल में वैक्सीन लगनी चाहिए जिसके लिए विभिन्न माध्यमों से भी लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 


उत्तराखंड: देहरादून समेत इन जिलों में 10 मई तक लगा कर्फ्यू, दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी दूध-सब्जी की दुकानें