Bulldozer in Sitarganj: उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी बुलडोजर चलने लगा है. दरअसल, सितारगंज में अवैध निर्माण पर प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी चलाई गई है. प्रशासन के मौजूदगी में सितारगंज में सभी अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को व्यापारियों का विरोध का भी सामना करना पड़ा. उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज नगर पालिका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.


सितारगंज एसडीएम तुषार सैनी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सितारगंज के अमरिया चौराहा से जेल कैंप रोड तक जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण की जद में आ रही कई बिल्डिंगों को तोड़ा. सितारगंज मुख्य बाजार में दुकानों के आगे लगाए गए टीन सेट को भी ध्वस्त किया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन और व्यापारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई.


सितारगंज में हटाया गया अतिक्रमण
वहीं सितारगंज उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने मीडिया को बताया कि सितारगंज नगर पालिका क्षेत्र में आज राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. जो पक्के निर्माण हैं उनको पूर्व में ही नोटिस दिया जा चुका है तथा दुकानों के आगे जो तीन सेट और अन्य कच्चे निर्माण किए गए हैं उनके लिए बाकायदा पूर्व में मुनादी कराई जा चुकी है. आज अमरिया चौराहे से जेल कैंप रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, पूरे नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने तक यह कार्रवाई जारी रहेगी.




यह भी पढ़ें:


Ghaziabad News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने समझाया तब बनी बात और फिर...


Uttarakhand News: चढ़ते तापमान से उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग हुई और विकराल, इतने लाख का हो चुका है अब तक नुकसान