Uttrakhand: केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने की अहम बैठक, जानें क्या हैं तैयारियां
Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा के पहले हुई प्रशासन की अहम बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. यह बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों की समस्या सुनते हुए उनके सुझाव भी लिए गए.
![Uttrakhand: केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने की अहम बैठक, जानें क्या हैं तैयारियां uttarakhand administration held an important meeting before kedarnath yatra Uttrakhand: केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने की अहम बैठक, जानें क्या हैं तैयारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/112bac9dbd5f7edc8faa218d1d1b52c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kedarnath Yatra Preparation: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आगामी केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में तीर्थ पुरोहितों के साथ यात्रा तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई. इस दौरान डीएम मनुज गोयल ने कहा कि यात्रा के सफल संचालन के लिए केदारनाथ में टोकन व्यवस्था लागू होगी.
केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए विभिन्न सुविधाओं जैसे यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, आवास आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों की समस्या सुनते हुए उनके सुझाव भी लिए गए. पुरोहितों ने यात्रा के दौरान लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
कचरे की समस्या से निपटने की तैयारी में प्रशासन
बताते चलें कि यात्रा से पहले हुई इस अहम बैठक में यात्रा मार्ग में पेयजल और शौचालय, विद्युत विभाग द्वारा ओवर बिल देने, पेयजल की उचित व्यवस्था करने की मांग की गई. बैठक में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि श्री केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किए जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की जा रही है. डीएम ने सभी तीर्थ पुरोहितों से प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्री देवतुल्य है, इसलिए उनके साथ अतिथि देवो भव: का व्यवहार किया जाए.
यात्रा के दौरान कचरे की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान उपयोग होने वाली पानी पीने और पेय पदार्थों के लिए प्लास्टिक की बोतलों का प्रशासन द्वारा उचित निस्तारण का निर्णय लिया गया है. इसमें सभी दुकानदारों से सहयोग की अपेक्षा की गई है.
Noida News: नोएडा में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से हुई महिला की मौत, सात पर मामला दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)