Agnipath Scheme Uttarakhand: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत अगस्त-सितंबर में होने वाली भर्ती (Agnipath Recruitment) को लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू (Dr. SS Sandhu) की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक हुई. जिसमें शासन के उच्चाधिकारियों समेत पुलिस एवं सेना के अधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार इस भर्ती प्रक्रिया में हर संभव सहयोग करेगी. 


अग्निपथ की भर्ती के लिए तैयारी
मुख्य सचिव एसएस संधू ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी. प्रदेशभर में होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में अत्यधिक भीड़भाड़ होने की संभावना है. राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी तरह की परेशान न हो इसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि मानसून सीजन के कारण भर्ती स्थलों में वाटर लॉगिंग होने की संभावना रहती हैं ऐसे में वाटर सक्शन पंप की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. 


अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
मुख्य सचिव ने भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जनपदों में जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों और नोडल अधिकारियों को तैनात किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भर्ती स्थलों में रहने, खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं टॉयलेट्स की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने भर्ती स्थल में एम्बुलेंस, मेडिकल ऑफिसर आदि की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. युवाओं को भर्ती स्थलों तक आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. अत्यधिक भीड़-भाड़ होने के वजह से ऐसी जगहों पर स्वयं सहायता समूहों की मदद भी ली जा सकती है. 


जानिए अग्निपथ भर्ती रैली की तारीखें
जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि उत्तराखंड में अगस्त-सितंबर महीने में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से शुरू हो गया है.गढ़वाल रीजन के सभी जनपदों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी. कुमाऊं रीजन में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली 20 अगस्त से 31अगस्त 2022 तक रानीखेत में आयोजित होगी. चम्पावत, पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 5 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. 


एजेंटों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
 वहीं दूसरी तरफ अग्निपथ भर्ती से पहले एजेंटों को लेकर भी प्रशासन सतर्क है. मुख्य सचिव ने भर्ती प्रक्रिया में भर्ती एजेंटों के नाम पर होने वाली ठगी और लेनदेन जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस महानिदेशक को स्पेशल कैंपेन चलाए जाने और विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया. भर्ती स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार कैमरों एवं सिविल इंटेलिजेंस आदि के माध्यम से निगरानी किए जाने के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें- 


Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत