हरिद्वार में प्रशासन सख्त, 2 अवैध मदरसों को किया सील, अतिक्रमण करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
Haridwar News: उत्तराखंड के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध मदरसों को सील कर दिया है. प्रशासन सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर भी कार्रवाई करेगा.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के प्रवेश द्वार धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गुर्जर बस्ती में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध मदरसों को सील कर दिया. उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने सरकारी जमीन पर बिना पंजीकरण संचालित इन मदरसों पर ताला जड़ दिया.
कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो. बताया जा रहा है कि ये मदरसे बिना किसी आधिकारिक अनुमति के वर्षों से संचालित हो रहे थे. प्रदेशभर में अवैध मदरसों पर सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, जिसके तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई.
अवैध निर्माण के साथ अतिक्रमण पर भी होगी कार्रवाई
अधिकारियों ने साफ किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. प्रशासन ने क्षेत्र के अन्य अवैध निर्माणों की भी जांच शुरू कर दी है, जिससे जल्द ही और बड़े अतिक्रमण पर कार्रवाई संभव है.
उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये मदरसे न तो मदरसा बोर्ड में पंजीकृत हैं और न ही शिक्षा विभाग में इनका कोई रिकॉर्ड है. इसी के चलते प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो मदरसों को सील किया है. उन्होंने साफ किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
अवैध मदरसों के बाद अवैध निर्माण की जांच शुरू
प्रदेशभर में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. श्यामपुर में हुई इस कार्रवाई के बाद अब अन्य अवैध निर्माणों की भी जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही अन्य अतिक्रमणों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को पूरी तरह हटाया जा सके.
यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा: पहले दिन 1.65 लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण, केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
