Uttarakhand News: हाईकोर्ट में हटाए गए उत्तराखंड सरकार के वकील, धामी सरकार का कड़ा फैसला, जानिए वजह
High Court News: उत्तराखंड सरकार ने एक झटके में कानूनविदों की टीम को हटा दिया है. धामी सरकार के फैसले का कारण हाईकोर्ट में संवेदनशील मुद्दों पर ठीक ढंग से पैरवी नहीं बताया जा रहा है.
Uttarakhand News: हाईकोर्ट में उत्तराखंड की पैरवी करने वाले सभी वकीलों को रातों-रात धामी सरकार ने हटा दिया. अब नए वकीलों की बहाली की जाएगी. 19 अगस्त को अपर सचिव न्याय सुधीर कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में अपर महाधिवक्ता, उपमहाधिवक्ता और अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता, स्थाई अधिवक्ता, सहायक शासकीय अधिवक्ता और ब्रीफ होल्डर की छुट्टी कर दी गई. सूत्रों का कहना है कि हाईकोर्ट में संवेदनशील मुद्दों पर कानूनविदों की टीम राज्य सरकार की पैरवी ठीक से नहीं कर पाई थी.
हाईकोर्ट में राज्य सरकार के पैरोकार हटाए गए
हाईकोर्ट में फटकार के बाद राज्य सरकार को कड़ा फैसला लेना पड़ा. बता दें कि भर्ती परीक्षाओं से जुड़े मसलों पर कानूनविदों की टीम मजबूत तर्कों से राज्य सरकार का पक्ष हाईकोर्ट में नहीं रख पाई थी. राज्य सरकार की काफी किरकिरी होने के बाद सरकार ने अधिवक्ताओं को पद से हटाने का फैसला लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर शासन ने उच्च न्यायालय नैनीताल में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करनेवाले विधि अधिकारियों की सेवा को समाप्त कर दिया है.
अपर सचिव न्याय की तरफ से जारी हुआ पत्र
मुख्यमंत्री ने न्याय सचिव को निर्देश दिया है कि अधिवक्ताओं की नई नियुक्ति मेरिट के आधार पर की जाए. उत्तराखंड सरकार का कड़ा फैसला हाईकोर्ट में कार्यरत सरकारी वकीलों के लिए झटका माना जा रहा है. सरकार अदालत में कानून अधिकारियों को राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व करने और बहस करने के लिए नियुक्त करती है. पत्र में कहा गया है कि शासन की तरफ से काफी विचार विमर्श के बाद न्यायिक अधिकारियों को राज्य सरकार का हाईकोर्ट में प्रतिनिधित्व करने की सेवा समाप्त की जाती है. अब पैरवी और बहस करने के लिए नई टीम की नियुक्ति की जाएगी.