Uttarakhand Case Filed on the Order of Court: उत्तराखंड (Uttarakhand) में करीब साल भर पहले ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत (Death) के मामले में पीड़ित परिवार ऊर्जा विभाग और पुलिस (Police) के चक्कर लगाता रहा. लेकिन, पीड़ित परिवार की ना तो विभाग ने सुनी और ना ही पुलिस ने. आखिरकार परिवार जब कोर्ट (Court) की शरण में गया तब जाकर पुलिस ने तत्कालीन यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मृतक का परिवार गरीब है और पिता की मौत के बाद बच्चों के पालन-पोषण के लिए कोई कमाने वाला भी नहीं है. अब अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिवार ने मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है.
करंट लगने से हुई थी मौत
दरअसल, 15 जुलाई 2020 में परेड ग्राउंड के पास एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी. परिवार का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगा. लेकिन, जब मृतक की पत्नी ने विभाग से मुआवजे के लिए दावा किया तो विभाग ने कहा मुकुंद की मृत्यु करंट से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है. इसके बाद महिला पुलिस से मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने भी पीड़ित परिवार की नहीं सुनी.
मामले की जांच की जा रही है
एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने मामले को लेकर कहा कि ये पुराना मामला है. अब मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: