Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने कहा कि उनके द्वारा विभाग में कई बदलाव किए गए हैं ताकि किसानों को लाभ मिल सके. कृषि मंत्री ने कहा कि विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही अधिकारियों को मूल तैनाती दी गई. उन्होंने कहा कि पहाड़ी का विकास तब तक नहीं होगा जब तक अधिकारी वहां नहीं रहेंगे. उन्होंने एबीपी गंगा से बातचीत में यह बात कही. 


वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम कर रहे हैं जिससे कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए.


किसान प्रोत्साहन राशि के लिए धन जुटा रही सरकार


कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को लाभ दिया जा रहा है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2000 रुपये किसान प्रोत्साहन राशि देने की बात की गई है जिसके लिए धन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सकरार किसान प्रोत्साहन राशि किसानों को दे रही है. 


Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार


'ताकि अंतिम छोर तक पहुंचे विकास'


गणेश जोशी ने कहा कि उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. अधिकारी और कर्मचारियों को उनकी मूल तैनाती पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के अंतिम छोर तक विकास की लहर पहुंचनी चाहिए और वह तभी संभव होगा जब अधिकारी पहाड़ों में रहकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सैन्य धाम के निर्माण का काम लगातार किया जा रहा है और एक साल के अंदर सैन्य धाम बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा रिस्पना नदी को ऋषिपना बनाए जाने को लेकर काम किया गया था जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे बढ़ाने का काम कर रहे है. 


ये भी पढ़ें -


UP Weather Forecast: यूपी में आज भी 'लू' से राहत नहीं, जानें- कब से हो सकती है बारिश, जानें मौसम का अपडेट