Uttarakhand News: मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल रवि गोपाल कृष्णा कपूर (Air Marshal Ravi Gopal Krishana Kapoor) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से शुक्रवार को भेंट की. एयर मार्शल कपूर ने यहां सीएम आवास (CM House) पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई. एयर मार्शल ने कहा कि राज्य में बनने वाले नए पुलों (Bridge) की भार क्षमता कम से कम 24 टन तक रखने की जरूरत है. ताकि इन पुलों का इस्तेमाल सेना भी अपने लिए कर सके. 


एयर मार्शल कपूर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से कहा, नए पुलों की भार क्षमता को कम से कम 24 टन तक प्रस्तावित किया जाना जरूरी है ताकि भारतीय वायुसेना तथा थल सेना के भारी वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी. इस दौरान और भी कई अहम मुद्दों पर बात की गई. इस मुलाकात को लेकर जारी की गई एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक के दौरान भारतीय वायु सेना के गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम के साथ प्रस्तावित समझौता ज्ञापनों पर भी चर्चा की गयी, जिनके तहत वायु सेना के अधिकारियों व कार्मिकों को केंद्र सरकार की दरों पर निगमों में सुविधाओं के उपयोग की अनुमति मिल सकेगी. 



दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर हुई बात
इस दौरान सीएम धामी और एयर मार्शल कपूर के बीच पिथौरागढ़ एयरफील्ड को भारतीय वायुसेना को सौंपने हेतु राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने पर भी बातचीत की गई. एयर मार्शल कपूर ने राज्य सरकार से पिथौरागढ़ एयरफील्ड हेतु जरूरी कुल 25 एकड़ में से 20 एकड़ जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया. एयर मार्शल ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना हेतु राज्य में बुनियादी ढ़ांचा विकसित करने संबंधी विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की और कहा कि योजना के तहत राज्य सरकार के समन्वय से कार्य किए जायेंगे. 


ये भी पढें- UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश चेतवानी, IMD का अलर्ट, वज्रपात की संभावना