(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ajay Kothiyal Joins BJP: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में AAP के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में AAP के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गये.
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP)के सीएम फेस रहे अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. अजय कोठियाल प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने 18 मई को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कर्नल अजय कोठियाल ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी.
कर्नल अजय कोठियाल ने अपने त्याग पत्र को साझा किया जिसमें लिखा था ''पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं.''
विधानसभा चुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 20 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में अपना सीएम फेस घोषित किया था.
सीएम केजरीवाल ने पिछले साल अगस्त में आप के सीएम फेस के तौर पर कोठियाल (Ajay Kothiyal) के नाम की घोषणा करते हुए कहा था कि पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में सेना के पूर्व अधिकारी को चुनने का निर्णय राज्य के लोगों से प्राप्त प्रतिक्रिया पर आधारित है.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, CM योगी ने खुद दिया ये जवाब