Haridwar News: तीर्थ नगरी हरिद्वार (Haridwar) में युवाओं ने नशे का चलन काफी देखने को मिल रहा है. ये युवा नशे के इतने आदी हो चुके है कि अब शहर में चोरी करना, फायरिंग, चेन स्नेचिंग जैसी वारदात को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है. जिसे लेकर अखाड़ा परिषद (Akhara Parishad) के अध्यक्ष, संत समाज और कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने भी सवाल खड़े किए है. पुलिस और जिला प्रशासन (District Administration) को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाती. वही हरिद्वार के एसपी सिटी (Sp City) का कहना है कि नशा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है किसी का कोई दबाव नहीं माना जाएगा.
युवाओं में बढ़ रहा है नशे का चलन
हरिद्वार में शराब, चरस, गांजा, अफीम जैसी नशे की वस्तुए खुलेआम बेची और खरीदी जा रही है. पिछले दिनों ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्ना नगर में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर के पास 21 दिन पहले हुए गोली कांड में भी नशे को लेकर दिन दहाड़े फायरिंग हुई थी. जिसके कुछ दिनों बाद कनखल में भी नशे की धुत में एक युवक के पास देशी तमंचे से चली जो युवक के पेट में लग गई थी. इन तमाम घटनाओं के बावजूद पुलिस की पकड़ नशे के कारोबारियों पर कम हो रही है.
संत समाज ने जताई नाराजगी
उत्तराखंड एक देवभूमि है और हरिद्वार अपने आप में एक ऐसा नगर है जहां विश्व के सनातन धर्मी और श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि आज हमारे हरिद्वार के युवा नशे में लिप्त हो रहे हैं. शाम होते ही युवाओं को शराब, चरस, गांजा, अफीम जैसी नशे की वस्तुएं आसानी से तीर्थ नगरी उपलब्ध कराई जा रही हैं. संत समाज पुलिस और जिला प्रशासन से मांग करता है कि जल्द से जल्द नशे की वस्तुओं पर पाबंदी लगनी चाहिए ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके.
UP Politics: अखिलेश को चौतरफा घेरेंगे चाचा शिवपाल यादव, आदित्य यादव के इस एलान से बढ़ी सरगर्मी
नशे के खिलाफ पदयात्रा करेंगे हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है दूध पिलाने वाले को हराओगे और शराब पिलाने वाले को जिताओगे तो हरिद्वार में शराब ही मिलेगी, दूध थोड़े ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि वो नशे के खिलाफ 1 दिन की पदयात्रा करेंगे. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर हरिद्वार के एसपी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. यहां शराब और सूखा नशा बेचा जा रहा है, जिसमें पुलिस ने अभी भी कनखल और हरिद्वार में छापेमारी की है. नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-